उद्देश्य और लाभ

  • Home
  • उद्देश्य और लाभ
image

उद्देश्य और लाभ

भारतीय सर्वसमाज संगठन का मुख्य उद्देश्य है पूरे भारत बर्ष से सभी समाज के लोगों जोड़कर जाती तोड़ो सर्व समाज जोड़ो संकल्प के साथ भेदभाव हटाकर भाईचारा स्थापित और सभी गरीब लोगों के लिए जितनी भी सरकारी सहायताएं सरकार द्वारा चलाई जाती है उसका लाभ दिलवाना गरीबी रेखा में जीने वाले लोगों को आर्थिक, शैक्षिक व राजनैतिक मजबूती, ,नारी सम्मान और रोजगार का भरसक प्रयास करना साथ ही कुप्रथा सराब ,जुआ, सट्टा, दहेज़ प्रथा मृत्यु भोज ,आपसी लड़ाई-झगड़े ,लूट कसूट रिस्वतखोरी आदि पर रोक लगवाकर भयमुक्त भारत का निर्माण करवाना है| गाँव व शहर में झगड़ा होने पर गाँव शहर में ही समझौते कराये जायेंगे, थाने तहसील जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | इससे लोग बर्बादी से बचाये जा सकेंगे